बरेली, उत्तर प्रदेश में बरेली कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि फर्जी आईएएस शशांक कुमार खुद को एमएचआरडी को ऑर्डिनेटर बताकर कमिश्नर से मिलने पहुंचा था। कमिश्नर रणवीर प्रसाद को उसकी बातों पर शक हुआ जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया।
श्री पांडेय ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार आईएएस बनकर अधिकारियों को फोन पर रौब झाड़ चुका है। आरोपी शशांक पहले भी एसएसपी और डीआईजी को आईएएस बनकर कई बार कॉल कर चुका है।
उन्होने बताया कि आरोपी मुख्यरूप से हरदोई के पूर्व हरपालपुर के जोधन गांव रहने वाला है। वह वर्तमान में आरोपी बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में रह रहा था। उसका सपना आईएएस बनने का था, लेकिन वह परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सका। उसके बाद अपने सपने को साकार करने के लिए फर्जी आईएएस बन गया।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।