महोबा ,यूपी में महोबा के सदर कोतवाली इलाके में नकली शराब बनाने का कारखाना पकड़ा गया है ।
जिला आबकारी अधिकारी एम पी सिंह ने आज यहां कहा कि गुरूवार की आधी रात के बाद पठा रोड के शेखू नगर में मिली जानकारी के आधार पर एक मकान में छापा मारा गया । मकान पर बाहर से ताला लगा था ।
उन्होंने कहा कि मकान के अंदर नकली शराब बनाने का सामाऩ,उपकरण बना नकली शराब बरामद हुआ । मकान में ही पैकिंग मशीन भी लगी थी । मकान में प्रचलित देशी ब्रांड दिल से बनाया जा रहा था जिसे बड़े पेमाने पर बाजार में भेजा जाता । उन्होंने कहा कि मकान मालिक फरार है ।