यूपी में नकली शराब बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध हाईरेक्टिफाइड निर्मित शराब से नकली शराब बनाने वाले रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

मौके से नकली शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में रैपर व बारकोड के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने आज यहां कहा कि नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रायपुर भैंसही के पास दबिश देकर नकली शराब बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा।

उसके पास से अवैध हाईरेक्टिफाइड से बनी नकली शराब, नकली शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में नकली रैपर, बार कोड बरामद हुआ है। उसके दो साथी भाग निकले। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button