रेलवे बुकिंग विंडो से बिक रहे फर्जी टिकट, विजिलेंस टीम का पड़ा छापा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बांदा में रविवार को अपरान्ह विजिलेंस की टीम ने रेलवे बुकिंग विंडो से फर्जी टिकट बेचते समय रेल लिपिक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका सहयोगी फरार हो गया।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रवक्ता ने  बताया कि मथुरा जिले के कोसीकला क्षेत्र के हताना गांव निवासी दौलतराम अतर्रा रेलवे स्टेशन में पिछले डेढ़ साल यहां यहा टिकट बुकिंग क्लर्क के पद पर तैनात है। जहां कुछ दिन से फर्जी टिकट के बिकने की शिकायतें मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत पर प्रयागराज से आई रेलवे विजिलेंस की आठ सदस्य टीम ने रविवार को अपराह्न छापा मारकर बुकिंग क्लर्क दौलत राम को फर्जी टिकट बेंचते गिरफ्तार कर लिया। टीम ने बुकिंग खिड़की से 29 फर्जी टिकट भी बरामद किए । गिरफ्तार आरोपी बुकिंग क्लर्क को जीआरपी को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से आई विजिलेंस टीम पिछले दो दिन से लगातार इस प्रकरण की निगरानी कर रही थी । पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button