फेमस बॉलीवुड कपल अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे कुछ इस तरह
November 13, 2019
नई दिल्ली, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे बेस्ट और फेमस कपल में से एक है पिछले साल 14 नवंबर को दोनों विवाह सूत्र में बंधे थे. दोनों की शादी काफी ग्रैंड तरीके से इटली में हुई थी। कल 14 नवंबर है यानी कल उन दोनों की शादी को एक साल पूरे हो रहे है। इसलिए उनके फैंस ये कयास लगा रहे है कि दीपिका और रणवीर अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी को कैसे सेलिब्रेट करेंगे.
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर और दीपिका अपनी एनिवर्सरी सेलेब्रेट करने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं. फिर पद्मावती टेंपल भी जाएंगे. इसके बाद कपल अमृतसर (गोल्डन टेंपल) जाएगा. मंदिर दर्शन के बाद ये दोनों 15 नवंबर को वापस मुंबई लौटेगा.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 6 साल डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी की मोहर दे दी.दोनों ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अगले साल यानी 2020 में दो बड़ी फिल्मों में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. दीपिका फिल्म छपाक और ’83’ में लीड रोल निभाएंगी. फिल्म 83 में दीपिका और रणवीर की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. इसके अलावा दीपिका अपने लुक्स के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं. उन्हें कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर महंगी एक्सेसरीज के साथ देखा गया है.