मशहूर फैशन डिजाइनर का कोरोना वायरस से निधन

टोक्यो, जापान के मशहूर फैशन डिजाइनर और केंजो ब्रांड के संस्थापक केंजो तकादा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।

उनके प्रवक्ता ने बताया कि केंजो का निधन पेरिस के बाहर निउली-सुर-सिन के अमेरिकन अस्पताल में हुआ। श्री केंजो ने 1970 के दशक में फ्रांस में काफी नाम कमाया था।

Related Articles

Back to top button