हैदराबाद , तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर और वरिष्ठ अभिनेता नरसिंह यादव का एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार रात को यहां निधन हो गया। उन्होने 300 से अधिक फिल्मों मे अभिनय किया है।
वह 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी चित्रा देवी और एक बेटा हैं।
नरसिंह यादव गुर्दे सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे और एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान आज उनका निधन हो गया। मशहूर अभिनेता अप्रैल 2020 में अस्पताल में भर्ती हुए थे जिसके बाद वह निश्चेतावस्था में चले गए थे।
वर्ष 1979 में आई हेमसाहिलु मूवी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाने वाले नरसिंह ने मास, पोकिती, कैदी नंबर 50, नुव्वोस्तनंते नेनोडदंता, गायम, यमादोंगा, छत्रपति, शंकर दादा एमबीबीएस, लक्ष्मी और टैगोर सहित 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था।