नयी दिल्ली, राज्यसभा ने नवम्बर में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले सदस्यों को विदाई दी है और उनके फिर से इस सदन का सदस्य चुने जाने की कामना की है।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद कहा कि इस वर्ष नवम्बर में इस सदन के कुछ सदस्य अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे। उन्होंने इन सदस्यों के काम काज की सराहना करते हुये कहा कि वे फिर से चुने जायें, इसकी वह आशा करते हैं। उन्होंने सदस्यों के स्वस्थ्य रहने तथा वर्षों तक उत्साह के साथ राष्ट्र की सेवा करने की कामना की ।
कार्यकाल पूरा करने वाले सदस्यों में कांग्रेस के पी एल पूनियां और राज बब्बर , भारतीय जनता पार्टी के नीरज शेखर और हरदीप सिंह पुरी , समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव , रवि प्रकाश वर्मा , छत्रपाल सिंह यादव और जावेद अली , बहुजन समाज पार्टी के वीर सिंह आदि प्रमुख हैं ।
इस अवसर पर श्री नीरज शेखर ने कहा कि वह खुद को सौभग्यशाली मानते हैं जिसे इस सदन का सदस्य बनने का मौका मिला । उन्होंने कहा कि वह स्वच्छ , शिक्षित और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण और गरीब बच्चों के जीवन को बदलने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह बचपन में अपने पिता चन्द्रशेखर के साथ संसद भवन परिसर में आते थे, तब इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती थी ।