खाद्य प्र-संस्करण उद्योग से भी जुड़ें किसान-मंत्री सचिन यादव

खरगोन, मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने किसानों से आग्रह किया है कि कृषि के साथ-साथ खाद्य-प्र-संस्करण उद्योग से भी जुड़ें।

श्री यादव जिले के कसरावद में कल दो दिवसीय चिली फेस्टिवल के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे फसल की सही कीमत मिलेगी और कृषि के साथ-साथ आय का वैकल्पिक स्रोत भी निर्मित होगा। कृषि हमेशा से प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था का आधार-स्तंभ रही है। इसके साथ उद्यानिकी और खाद्य-प्र-संस्करण जुड़ने से किसानों की आर्थिक सम्पन्नता के नये रास्ते खुले हैं।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश मे खाद्य प्र-संस्करण उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। इसमें युवाओं को रोजगार मिलेगा ओर वे चाहें तो उद्यमी बनकर मालिक भी बन सकते हैं। श्री यादव ने बताया कि राज्य सरकार किसानों, युवाओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिये कृत-संकल्पित है।

श्री यादव ने इस मौके पर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, कृषि वैज्ञानिक, किसान और खेती-किसानी से जुड़े अन्य लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button