Breaking News

हाई काेर्ट से मुआवजे की गुहार लगाने वाले किसान ने की आत्महत्या

तिरुवनंतपुरम , केरल के पठानमथिट्टा जिले में तिरुवल्ला के निकट निरानाम में फसलों को हुए नुकसान के एवज में मुआवजे की मांग को लेकर केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाले एक किसान का शव पेड़ से लटका मिला है।

सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 49 वर्षीय राजीव ने कर्ज चुकाने में असमर्थ रहने के कारण रविवार शाम को आत्महत्या कर ली। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के तिरुवल्ला तालुक अस्पताल ले जाया गया है।

राजीव ने कई अन्य किसानों की तरह ने बैंक ऋण और कुछ स्व-सहायता समूहों से भी ऋण ले रखा था। वह 10 एकड़ पट्टे की जमीन पर खेती करता था। राजीव ने कुछ किसानों के साथ उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर फसल के नुकसान के लिए उचित मुआवजे की मांग की थी।