कृषि कानून के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

कासगंज, कृषि कानून के विरोध में किसानों ने  प्रदर्शन किया। भारतीय किसान अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुलदीप पांडेय के नेतृत्व में किसानो ने शनिवार को गढ़ी हरनाथ पुर में कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।

किसानो ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की किसान बिल वापस लेने की सरकार से मांग की। पांडेय ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों को बदनाम करने के लिए आरएसएस और भाजपा के लोगों ने साजिश रची थी। उन्हे सूचना मिली थी कि भाजपा के लोग आज भी किसानों के आंदोलन को बदनाम कर सकते है,इसलिए आज के चक्का जाम के कार्यक्रम को वापस ले लिया गया है।
उन्होने कहा कि किसानो की मांग है कि तीनो किसान बिल वापस लिये जाये जबकि किसानों पर लगे मुकदमों की वापसी और गन्ना बिल का भुगतान अविलंब किया जाये।

Related Articles

Back to top button