Breaking News

उत्तर प्रदेश में पिता पुत्र ने शिक्षक को गोली मारी

कौशांबी, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में गुरूवार को खड़ंजा लगाने के विवाद को लेकर पिता-पुत्र ने एक शिक्षक को गोली मार दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डहिया गांव में दो माह पूर्व ग्राम प्रधान खड़ंजा लगवा रहे थे। रामचंद्र साहू के घर के सामने कुछ स्थान छोड़कर खड़ंजा कुछ पतला लगाया जा रहा था जिसका गांव के शिक्षक प्रवीण कुमार ने विरोध किया। शिक्षक का कहना था कि जितना मेरे घर के सामने चौड़ा खड़ंजा लगा है उसी अनुपात में खड़ंजा लगाया जाए। इस विवाद के चलते प्रधान ने खड़ंजा लगाने का कार्य बंद कर दिया था।

पुलिस के अनुसार इसी रंजिश के चलते आज प्रवीण जब घर से खेत की ओर जा रहे थे तो घात लगा कर बैठे रामचंद्र साहू एवं उसका पुत्र सुनील साहू दोनों ने कट्टा से प्रवीण के ऊपर पीछे से फायर कर दिया जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामचंद्र साहू एवं उसके पुत्र सुनील साहू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।