सहारनपुर में बुखार से तीन बच्चों समेत पांच की मौत, पीड़ित रोगियों का अस्पतालों में आना जारी
October 21, 2019
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान बुखार से पीड़ित तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मृत्यु
हो गई। बुखार आदि से पीड़ित रोगियों का अस्पतालों में आना जारी है।
सीएमओ डा0 बीएस सोढ़ी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिलेभर में साफ.सफाई और बुखार पीड़ितों के रक्त की जांच का अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि देवबंद इलाके में केंदकी गांव की श्रीमत संगीता त्यागी बुखार से पीड़ित थी।
उसे मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
इसके अलावा रविवार रात नांगल इलाके में सुभरी निवासी 36 वर्षीय लोकेश की मृत्यु हो गई।
इसके अलावा नानौता इलाके के बुंदूगढ़ गांव में 15 वर्षीय किशोरी सोनी की मृत्यु हो गई ।
उन्होंने बताया कि केंदगी आदि गांव में बुखार से पीड़ित कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम बुखार पीड़ितों का उपचार कर गांव में दवाई वितरित भी करा रही है।
ताजपुर गांव में भी 12 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं।
श्री सोढ़ी के अनसार रामपुर इलाके में एक ही परिवार के चार वर्षीय रविशए आठ वर्षीय सलमान शामिल हैं तथा आठ साल के
अर्श की कल बुखार से मृत्यु हो गई थी।
#असम #चमकीबुखार #asam #fever 2019-10-21