अब लखनऊ में सीखिये एक्टिंग के गुर, फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे शुरू कर रहा यह कोर्स
September 19, 2018
लखनऊ, फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया , एफटीआईआई पुणे द्वारा नवाबों के शहर लखनऊ में पहली बार स्क्रीन एक्टिंग में फाउंडेशन कोर्स 13 नवम्बर से शुरू कराया जायेगा।
एफटीआईआई निदेशक भूपेन्द्र कैंथोला ने बताया कि बीस दिवसीय पाठ्यक्रम 13 नवंबर से 05 दिसम्बर तक आयोजित होगा। यह कोर्स एफटीआईआई के पूर्व छात्र और प्रसिद्ध टीवी और फिल्म अभिनेता-शिक्षक चंदर मोहन खन्ना द्वारा आयोजित किया जाएगा।
पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वर्ग के लोग भारत साक्षरता बोर्ड, कृष्णा नगर, आलमबाग, लखनऊ मेंं आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।