जम्मू, जम्मू में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का आयोजन हो रहा है।
इस उत्सव में 11 देशों की 37 लघु फिल्में और डॉक्यूमेंट्री दिखाईं जाएंगी।
लेखक-निर्माता और उत्सव के निदेशक राकेश रोशन भट ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की सर्दियों की राजधानी
जम्मू में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव आयोजित हो रहा है।
दो दिन का यह उत्सव 26 सितंबर से शुरू होगा।
राकेश और उनके भाई रोहित राज्य का सबसे बड़ा थिएटर समूह भी चलाते हैं।
रोहित ने बताया, ‘‘ यह फिल्म उत्सव इस खूबसूरत मंदिर नगर के लोगों की कला और सिनेमा की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व
करता है।’’
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने सिनेमा में काफी योगदान दिया है।
राकेश ने बताया कि उत्सव के पहले साल में केवल लघु फिल्मों का ही प्रदर्शन किया जाएगा।
Back to top button