मुंबई, इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दियें हैं। चार दिन में इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में अपनी रिलीज़ के चौथे दिन यानि इस सोमवार को करीब 31 करोड़ 5 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।
भारत में सबसे तेज 100 करोड़ कमाने और 150 करोड़ के बेंचमार्क को महज तीन दिन में क्रॉस करने के बाद एंडगेम अभी पहले हफ्ते में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने को आगे बढ़ रही है। चौथे दिन फिल्म की कमाई 31.05 करोड़ रही हैं। इस कमाई को जोड़ लें तो भारत में एंडगेम की कुल कमाई 189 करोड़ रुपये के करीब हो चुकी है। फिल्म की ग्रॉस कमाई 225 करोड़ पहुंच गई है।
भारत में जंगल बुक की कमाई की तर्ज़ पर बढ़ रही ये फिल्म अगर बाकी के बचे वर्किंग डेज़ में 25 करोड़ रूपये के हिसाब से चलती है तो भी वीकेंड के पहले 260 करोड़ रूपये तक पहुंच जायेगी , जो एक इतिहास ही होगा । एंडगेम को भारत में 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज है। भारत में ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है। फिल्म ने भारत के अलावा दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती कमाई के रिकॉर्ड बना दिए हैं।