मुंबई, बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग बसु का कहना है कि वह फिल्म जग्गा जासूस में इरफान खान को रणबीर कपूर के पिता के रोल में कास्ट करना चाहते थे।
इरफान खान के निधन के बाद अनुराग बसु ने उन्हें याद किया है। अनुराग ने इरफान खान के साथ फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ में काम किया था। अनुराग बसु ने बताया है कि उन्होंने एक बार इरफान खान को रणबीर कपूर के पिता का रोल ऑफर किया था। हालांकि तब इरफान इस रोल को नहीं कर सके थे।
अनुराग बसु ने बताया कि ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर के पिता के रोल के लिए उन्होंने इरफान से संपर्क किया था लेकिन वह उस समय अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे। चूंकि ‘जग्गा जासूस’ की डेट्स फिक्स हो चुकी थीं, इसलिए इरफान इस रोल को नहीं कर सके। इरफान ने अनुराग बसु से ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। अनुराग से यह पूछा गया कि क्या वह अभी भी ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वल बनाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि इरफान के बिना अब वह यह फिल्म बनाएंगे या नहीं।