रिजर्व बैंक से चोरी के आरोप का, वित्त मंत्री ने दिया इस तरह जवाब

पुणे, रिजर्व बैंक से चोरी के आरोप का, वित्त मंत्री ने करारा जवाब दिया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चोर शब्द का उपयोग करने में माहिर हो गये हैं।

श्री गांधी द्वारा रिजर्व बैंक के अपने आरक्षित रिजर्व से सरकार को अतिशेष सहित 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तातंरित करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की कड़ी आलोचना किये जाने के बारे में पूछे जाने पर श्रीमती सीतारमण ने  संवाददाताओं से कहा कि श्री गांधी पहले भी चोर चोर चिल्ला रहे थे लेकिन आम चुनाव में जनता ने उन्हें सटीक जवाब दे दिया।

पर वह उसके बाद भी वह इस तरह के शब्द का उपयोग कर रहे हैं।

वह चोर बोलने में माहिर हो गये हैं।

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को इस तरह की बात करने से पहले अपने पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं और पूर्व वित्त मंत्रियों से सलाह मशविरा करना चाहिए था।

श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पता नहीं है कि उनके द्वारा उत्पन्न आर्थिक संकट से कैसे निपटा जाये।”

उन्होंने लिखा, “आरबीआई से चुराने से काम नहीं चलेगा।

यह वैसे ही है कि एक डिस्पेंसरी से एक बैण्डएड चुरा कर गोली से बने घाव पर लगा दिया जाये।”

श्री गांधी ने अपने ट्वीट में हैशटैग ‘आरबीआई लूट’ लिखा है।

Related Articles

Back to top button