यूपी में प्रभावित आर्थिक गतिविधियों की स्थिति को लेकर वित्तमंत्री का बड़ा दावा?

कोरोना से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को जुलाई में मिली धार: खन्ना

लखनऊ , वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्तर प्रदेश में प्रभावित आर्थिक गतिविधियों की स्थिति जुलाई में बेहतर हुयी है।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं जिसे धीरे-धीरे पटरी पर लाते हुए पहले की तरह गति प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि माह अप्रैल, मई और जून के सापेक्ष जुलाई में आर्थिक गतिविधियां काफी बेहतर हुई हैं।

उन्होने बताया कि विभिन्न प्रकार के राज्य करों के अन्तर्गत जुलाई में संग्रहित कुल धनराशि पिछले वर्ष के जुलाई की राजस्व प्राप्ति की तुलना में 97.70 प्रतिशत है। इसके तहत जुलाई 2019 में 10926.36 करोड़ रूपए संग्रहित हुए थे जबकि इस साल जुलाई में कुल राजस्व प्राप्ति 10675.42 करोड़ रूपए है। जीएसटी/वैट में जुलाई 2020 में 6024.16 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि इस मद में गत वर्ष इसी अवधि में 6564.88 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी।

श्री खन्ना ने बताया कि पिछली जुलाई में जीएसटी के रूप में 4120.62 करोड़ रूपए संग्रहित हुए। जिसमें एसजीएसटी 1799.81 करोड़ रूपए तथा आईजीएसटी 2320.81 करोड़ रूपए की धनराशि शामिल है। गत वर्ष जुलाई माह में एसजीएसटी में 1850.71 करोड़ रूपए तथा आईजीएसटी में 3011.87 करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी।

Related Articles

Back to top button