कांग्रेस ने लिया बड़ा निर्णय, आर्थिक मंदी पर चलायेगी देशव्यापी आंदोलन
September 12, 2019
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर देश में आर्थिक मंदी के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर 15 से 25 अक्टूबर तक देश भर में व्यापक आंदोलन करेगी।
यह निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज यहां हुई पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं विधायक दलों के नेताओं की बैठक में लिया गया।
पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा पार्टी प्रवक्ता आर पी एन सिंह ने संवाददातओं को बैठक में हुए विचार विमर्श की जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक मंदी के मुद्दे पर 15 से 25 अक्टूबर के बीच व्यापक राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने के अलावा इसी मुद्दे पर सभी राज्यों में 20 से 30 सितंबर तक प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य बैठक करेंगे।
उन्होंने बताया कि इन बैठकों का एकमात्र एजेंडा आर्थिक मंदी होगा।