Breaking News

खाना वितरण केन्द्र और रैन बसेरे ढूंढना हुआ आसान, करें बस ये काम ?

नयी दिल्ली ,  दिल्ली सरकार ने स्वयंसेवकों और शोधकर्ताओं की टीम की मदद से अब ऐसे सभी राहत आश्रयों की मैपिंग की है।

सरकार गूगल के साथ 1047 खाना वितरण केन्द्रों और रैन बसेरों के स्थानों को गूगल मैप्स पर जोड़ रही है।

कोरोना टेस्टिंग किट की जबरदस्त कमी पर, राहुल गांधी का बड़ा बयान ?

दिल्ली सरकार की ओर से बयान जारी कर आज कहा कि अब कोई भी आसानी से अपने नजदीक स्थित प्रदेश सरकार के भोजन केंद्र को

‘फूड शेल्टर’ पर टैप करके गूगल मैप्स एप पर या सर्च बॉक्स में जाकर ‘मेरे पास फूड शेल्टर’ शब्द टाइप करके खोज सकता है।

सरकार ने मैप माई इंडिया के साथ भी भागीदारी की है और यह स्थान मैप माई इंडिया के सीओवीआईडी 19 गाइड

https://maps.mapmyindia.com/corona और मूव एप पर उपलब्ध हैं।

बाबा साहेब ने ऐसे समाज की कल्पना की जहाँ समान अधिकार व सम्मान : सचिन पायलट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साझेदारी का स्वागत करते हुए कहा कि जैसा कि हम पूर्णबंदी बढ़ाने के लिए पहले से ही तैयार हैं।

हम अपने सभी भोजन वितरण केंद्र और रैन बसेरों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने में गूगलइंडिया मैप्स के साथ मिलकर काम करने पर गर्व

महसूस कर रहे हैं। हम पूर्णबंदी से प्रभावित लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुंबई में घर जाने के लिए उमड़ी मजदूरों की भीड़, आदित्य ठाकरे ने केंद्र को घेरा ?