नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कोरोना के संबंध में जारी निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में 7360 व्यक्तियों के खिलाफ 10 लाख 5 हजार 400 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 7360 व्यक्तियों के विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है और कुल 10 लाख 5 हजार 400 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
इस संबंध में जिले की संयुक्त टीमों द्वारा अनुविभाग नरसिंहपुर के तहत 742 व्यक्तियों के विरूद्ध 92 हजार 790 रूपये, गोटेगांव में 2011 व्यक्तियों के विरूद्ध 3 लाख 6 हजार 995 रूपये, करेली में 818 व्यक्तियों के विरूद्ध 2 लाख 9 हजार 970 रूपये, तेंदूखेड़ा में 797 व्यक्तियों के विरूद्ध 86 हजार 620 रूपये और गाडरवारा अनुविभाग में 2990 व्यक्तियों के विरूद्ध 3 लाख 9 हजार 25 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।