लखनऊ , प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक छोड़ने पर अड़ी कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपी गयी बसों की सूची को लेकर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर शाम आरटीओ अधिकारी आर पी द्विवेदी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 182,420,467 और 468 के तहत श्री सिंह और श्री लल्लू एवं एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के प्रति सहानुभूति जताते हुये श्रीमती वाड्रा ने उनको घरों तक छोड़ने के लिये पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर एक हजार बसों के संचालन की अनुमति मांगी थी जिसे स्वीकार करते हुये सरकार ने कांग्रेस से बसों की सूची तलब की थी। कांग्रेस द्वारा सौंपी गयी 1049 बसों की सूची में 170 वाहनों के नम्बर ट्रक,आटो और टूव्हीलर के पाये गये थे।
परिवहन विभाग ने इसे धोखाधड़ी का मामला मानते हुये कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। उधर इस मामले में हमलावर श्रीमती वाड्रा ने वैध पायी गयी 879 बसों के संचालन की अनुमति एक बार फिर सरकार से मांगी है।