जबलपुर, कोरोना वायरस की जांच नहीं कराने पर, एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दुबई से जबलपुर वापस लौटने के बाद कोरोना वायरस की अनिवार्य जांच नहीं कराने पर एक व्यक्ति के खिलाफ आजप्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि विदेश यात्रा से लौटकर जबलपुर में प्रवेश करने के बाद मुकेश अग्रवाल द्वारा जिला अस्पताल में अनिवार्य जांच नहीं कराने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि विदेशा यात्रा करने वाले व्यक्ति के लिए यह अनिवार्य है कि वह जिले में आने के तुरंत बाद कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की जांच करवाए। यादव ने कहा कि जनता में इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह एक एहतियाती कदम है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल का यह कृत्य लापरवाही है और इससे लोगों में संक्रमण फैल सकता है।
उन्होंने बताया कि अग्रवाल के खिलाफ शहर के कोतवाली पुलिस थाने में भादंवि की धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रम फैलना संभाव्य हो) , धारा 270 (परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रम फैलना संभाव्य हो) और धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा।) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद शुक्रवार को शहर में चार लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें मुकेश अग्रवाल और उनके परिवार के दो सदस्य शामिल हैं।
यादव ने बताया कि प्रशासन उन लोगों की तलाश कर रहा है जो 16 मार्च को दुबई से लौटने के बाद अग्रवाल के संपर्क में आए। इसके तहत अग्रवाल के दुकान पर काम करने वाले 22 लोगों की जांच की गई है इनमें से आठ लोगों के नमूनों में लक्षण दिखाई दिए हैं इसलिए इन आठ लोगों को जिला अस्पताल के पृथक वार्ड में चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इससे पहले शुक्रवार को जांच में दुबई से लौटने के बाद अग्रवाल सहित उनके परिवार के दो लोगों तथा जर्मनी से लौटे एक व्यक्ति की जांच के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद इन चारों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
उन्होने बताया कि इसके बाद जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शहर के सभी बाजार बंद करने के आदेश ले दिए । इसके साथ शहर के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी बसों की आवाजाही रोक दी गई है।