मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को खत लिखने वाले 50 नामी लोगों के खिलाफ, FIR दर्ज
October 4, 2019
नई दिल्ली, मॉब लिंचिंग पर प्रधानमंत्री मोदी को खुला खत लिखने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई।
देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी को खुला खत लिखने
वाले रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम और अपर्णा सेन समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज की
गई.
पुलिस ने यह जानकारी दी.
स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दो महीने पहले दायर की गई एक याचिका पर मुख्य न्यायिक
मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्य कांत तिवारी के आदेश के बाद यह प्राथमिकी दर्ज हुई है.
ओझा ने कहा कि सीजेएम ने 20 अगस्त को उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी. इसके बाद गुरूवार को सदर
पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हुई.
ओझा का आरोप है कि इन हस्तियों ने देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को कथित तौर पर धूमिल किया.
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गयी है.
इसमें राजद्रोह, उपद्रव करने, शांति भंग करने के इरादे से धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित धाराएं
लगाई गईं हैं.
#FIR lodged against 50 eminent people #mob lynching #who wrote letters to PM Modi 2019-10-04