तीन जगहों पर लगी आग, चार की मौत, 6 झुलसे

राजकोट,  गुजरात में राजकोट शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर लगी आग को मंगलवार को काबू कर लिया गया जिसमें एक फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट हो जाने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह लोग झुलस गए।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एयरपोर्ट क्षेत्र में कुवाडवा-वांकानेर रोड़ पर पीपरडी गांव के निकट देव इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में सोमवार देर रात अचानक बॉयलर फट गया जिससे वहां काम कर रहे चार श्रमिकों की मौत हो गयी और छह अन्य मजदूर झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान श्रवण राजेन्द्रभाई (25), दयानंद श्रीरामदेह महंतो (20), बबलु कुमार रा. सिंग (19) और मुकेश कुमार द. महंत (19) के रूप में की गयी है।

अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि देव इंडस्ट्रीज में लगी आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान वहां काम कर रहे चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button