प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को पुराने शहर के चौक क्षेत्र में भीषण आग लगने से 30 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गयीं।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चौक के घंटाघर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में कपड़े, पटाखे और होली के सामान बेचने वाली थोक और खुदरा दुकानें भवन की तीसरी मंजिल पर थीं। खबर लिखे जाने तक 20 दमकलों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश जारी थी।
आग बुझाने के लिये जल निगम से टैंकर भी मंगाये गये हैं। मौके पर जिलाधिकारीए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्य अग्निशमन अधिकारी मौजूद हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी लगायी गयी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।