नयी दिल्ली, पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन स्थिर रहने के बाद शुक्रवार को फिर बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे मुंबई में पहली बार पेट्रोल 102 रुपये और डीजल 94 रुपये के पार पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल पहली बार 97 रुपये से ऊपर निकल गया।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 95.85 रुपये और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गया।
गत 04 मई से अब तक 22 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं जबकि शेष 17 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 5.45 रुपये तथा डीजल 6.02 रुपये महंगा हो चुका है।
मुंबई में पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही पेट्रोल की कीमत 102.04 रुपये और डीजल की कीमत 94.15 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गई।
चेन्नई में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 97.19 रुपये और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 91.42 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।
कोलकाता में दोनों ईंधनों के दाम 28-28 पैसे बढ़े। वहां एक लीटर पेट्रोल 95.80 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 95.85—————— 86.75
मुंबई-—————102.04—————— 94.15
चेन्नई—————-97.19-—————-91.42
कोलकाता————95.80—————-—89.60