फिरोजाबाद, कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के जेनरेटर के इंजन में उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के पास अचानक आग लगने से रेलवे विभाग में हड़कम्प मच गया ।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के जेनरेटर के इंजन में फिरोजाबाद के पास अचानक आग लग गयी। रेलवे और ज़िला प्रशासन के लोगों ने मौक़े पर पहुँच कर आग पर क़ाबू पाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया । आग लगने की वजह से क़रीब 45 मिनट तक रेल यातायात भी प्रभावित रहा।
उन्होंने बताया कि फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन से पहले पेमेस्वर गेट की तरफ़ कानपुर से दिल्ली की और जाने वाली मालगाड़ी में लगती आग को देखकर लोगों ने शोर मचाकर ड्राइवर और गार्ड को जानकारी दी गयी । ड्राइवर द्वारा गाड़ी को रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। आग की जानकारी मिलते ही रेल्वे विभाग एवं प्रशासन के अधिकारी पहुँच गए । सुरक्षा कि दृष्टि से अप – डाउन दोनों ही लाइनों का आवागमन बंद कर दिया गया । फ़ायर ब्रिगेड द्वारा आग पर क़ाबू पाने के बाद रेल्वे के यातायात को क़रीब 45 मिनट बाद चालू किया जाने की जानकारी मिली है।