Breaking News

यूपी के इस जिले में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज

भदोही, उत्तर प्रदेश की कालीन नगरी भदोही में पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने शनिवार को बताया कि 30 मार्च को दिल्ली से 32 लोगों का एक जत्था ट्रक के जरिये कानपुर पहुंचा था।

कानपुर से यह जत्था रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल ही भदोही होते हुए बिहार जा रहा रहा था। मोढ़ पुलिस ने सभी को पकड़ कर भदोही शहर के नेशनल इंटर कालेज के अस्थायी आश्रय स्थल में रखवाया था। यहीं पर तकलीफ होने के बाद बिहार के कटिहारी गांव निवासी तौफीक नामक किशोर का सैंपल लेकर जांच के लिए मिर्जापुर भेजा गया था, जहां से इसकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की गयी। इसे मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है

आश्रय स्थल में अभी 134 लोग रह रहे हैं जिनमें भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। आश्रय स्थल में सभी लोगों की जांच करायी जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आश्रय स्थल में ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस, रसोइया और अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।