पश्चिम बंगाल में माह की पहली पूर्णबंदी, जनजीवन पूरी तरह से ठप

कोलकाता , वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में सोमवार को माह की पहली पूर्णबंदी के बीच जन- जीवन पूरी तरह से ठप है।

दुकानें और बैंक बंद है, सड़कों से वाहन नदारद हैं और गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। गत डेढ़ महीने में यह 10 वां मौका है, जब राज्य में पूर्णबंदी की गई है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोविड-19 की रोकथाम के लिए 23 जुलाई से सप्ताह के अंतिम और शुरुआती दिन पूर्णबंदी रहती है। इससे पहले 23, 25 और 23 जुलाई तथा 05, 08, 20, 21, 27 और 31 जुलाई को पूर्णबंद हो चुकी है। अब राज्य में अगली पूर्ण बंदी 11 और 12 सितंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button