सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष के पीजी छात्र ने आत्महत्या की

इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में टीवी चेस्ट विभाग में प्रथम वर्ष के पीजी जेआर छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड निवासी सौरभ पांडेय ने दो महीने पूर्व ही विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था। सुबह उसके साथी छात्रों ने उसके कमरे का दरवाजा नही खुलने पर इस की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। कमरा खुलने पर पता चला कि छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मौके पर प्रति कुलपति डॉ रमाकांत यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चंद शर्मा तथा अन्य डॉक्टर पहुंचे। सूचना पर सैफई थाना प्रभारी चंद्रदेव यादव पुलिस फोर्स के साथ भी मौके पर पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिंग टीम भी जांच के लिए आ गयी ।

कुलसचिव सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button