आज से ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट’’ प्रारंभ, ये होंगी गतिविधियां

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट’’ का शुभारम्भ 29 अगस्त, 2019 को इन्दिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम नई दिल्ली से किया जा रहा है।

‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट’’ के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है, जिसके तहत फिटनेस प्रक्रिया, प्रतिदिन योगा, मार्निंग वाॅक, शारीरिक व्यायाम हेतु जागरूक करना, प्रभात फेरी, स्थानीय खेल एवं नाटक, ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता, शुद्ध पेयजल के संबंध में जानकारी, सांस्कृतिक क्रियाकलाप, स्वास्थ्य एवं शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए विभिन्न लोक कलाएं, ग्रामीण अंचल में स्थापित हो सकने वाली मल्टी जिम के उपकरणों व उसकी स्थापना के लिए जागरूकता तथा ग्रामीण महिलाओं/युवतियों को स्त्रीजन्य बीमारियों के परिप्रेक्ष्य में विशेष व्याख्यान आदि शामिल हैं।

अब यूपी में लखनऊ के बाद इस शहर में चलेगी मेट्रो….

विभिन्न कार्यकलापों के सम्पादन के लिए बहु-स्तरीय घटकों का उपयोग तथा भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इसके तहत जनपद स्तर पर सीडीओ, पीडी, डीडीओ, डीसी मनरेगा, एनआरएलएम द्वारा समन्वय करके जनपद से लेकर विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर तक सहयोग एवं मार्गदर्शन किया जायेगा।

मोदी सरकार ने की इन अधिकारियों की छुट्टी,देखे लिस्ट….

इसके अलावा प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं/प्रधानाचार्य आदि द्वारा गतिविधियां सम्पादित करायी जायेगी। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन हाई स्कूल एवं इण्टमीडिएट स्कूलों का उपयोग तथा महाविद्यालय स्तर पर एनएसएस का सहयोग, यूवा कल्याण विभाग के पीआरडी जवानों की भागीदारी, आईटीआई/पाॅलिटेक्निक का सहयोग, स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्रामीण महिला संगठनों का उपयोग लिया जा सकता है।

इस दुकान के समोसे में निकली छिपकली….

ग्राम्य विकास आयुक्त उ0प्र0 श्री के. रविन्द्र नायक ने प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर भारत सरकार द्वारा कल शुरू किये जा रहे ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट’’ का प्रभावी क्रियान्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

ग्राम्य विकास आयुक्त ने आज भेजे गये परिपत्र में कहा है कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट’’ का शुभारम्भ 29 अगस्त, 2019 को इन्दिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम नई दिल्ली से किया जा रहा है।

स्‍टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर….

इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग जनपद स्तर से लेकर विकास खण्ड स्तर एवं ग्राम स्तर तक विभिन्न विभागीय संस्थाओं से जरूरत के मुताबिक समन्वय करके ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट’’ को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करे।

एक करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान,जानें पूरा विवरण…

अब पुराने 1000 के नोट को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला….

इस बार बिग बॉस 13 में कंटेस्‍टेंट बन कर आएंगे ये सितारें….

पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकंसी….

द कपिल शर्मा शो के बच्चा यादव के फैन्स के लिए बुरी खबर….

Related Articles

Back to top button