यूपी के इस जिले मे तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से पांच की मौत

भदोही, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को दो घंटे तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कुकरौठी सेवापुर में पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे जिसमें सुरेश कुमार यादव (35) की मौत हो गई जबकि पत्नी रेखा मामूली रूप से झुलस गई। इसी तरह चैरी क्षेत्र के जगदीशपुर में उर्मिला देवी और फूलपत्ती देवी भी खेत में धान रोप रहीं थी कि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी जिससे दोनो झुलस गई।

इसी तरह भदोही कोतवाली क्षेत्र के ही रयां गांव में मकान गिरने से 12 वर्षीय शेजल उर्फ गुड़िया नामक किशोरी की मौत हो गई। सुरियावां के डंगहर गांव में राजकरन पाल नामक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी तरह ज्ञानपुर के सरई रजपुतानी में आरती बिंद नामक 15 वर्षीय किशोरी की जान गई है। भदोही तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात की सूचना पर एसडीएम भदोही मौके पर पहुंचे।

इसी तरह मोढ़ क्षेत्र के सरायछत्रशाह में भी 16 वर्षीय एक किशोरी की मौत हुई है। चकजुरानी गांव में भी आकाशीय बिजली का कहर बरपा है। रतन लाल यादव तथा उनकी पत्नी घायल हुई है। सुरियावां क्षेत्र के भिखारीरामपुर में आकाशीय बिजली से पांच बकरियों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button