Breaking News

प्रधानमंत्री योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न कराया जाएगा उपलब्ध

कौशांबी , उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तीन लाख तीन हजार 301 राशन कार्ड धारकों को जुलाई महीने में प्रत्येक परिवार को प्रति यूनिट की दर से 5 किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा ।

जिला पूर्ति अधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री कल्याण योजना का उद्देश्य कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसी के तहत इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रति यूनिट कार्ड धारक को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल वितरित किया जा रहा है । भारत आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत पृवासी और अवरुद्ध प्रवासियों को राशन उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिले में 4464 अस्थाई कार्ड धारक है जिन्हें प्रति यूनिट प्रति यूनिट पांच किलो राशन के साथ प्रति कार्ड एक किलोग्राम चना दिया जायेगा। उन्होने बताया कि पात्र गृहस्थीकार्ड, धारकों, को भी 21 जुलाई से 30 जुलाई तक राशन वितरित किया जायेगा