कोरोना से झारखंड में पांच की मौत, 137 नये संक्रमित मिले

रांची, झारखंड के अलग-अलग जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 137 नये मामले की पुष्टि होने के बाद राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 107469 हो गयी है वहीं, पांच अन्य कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी।

झारखंड सरकार की ओर से देर शाम यहां जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 10492 स्वाब सैंपल की जांच में 137 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, रांची में सर्वाधिक 77 नये संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 951 एक्टिव मामले हैं। अब तक 104229 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 951 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.98 प्रतिशत हो गयी है।

Related Articles

Back to top button