Breaking News

सड़क दुर्घटना में पांच की मौत….

त्बिलिसी, यूरोपीय देश जार्जिया के समेट्रेडिया जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।

गृह मंत्रालय ने बताया कि समेट्रेडिया नगरपालिका के राजमार्ग प्रवेश द्वार पर अनियंत्रित ट्रक की मिनीवैन से टक्कर में मिनीवैन में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस सड़क दुघटना की जांच कर रही है।