हैदराबाद से यूपी आ रहे पांच मजदूरों की ट्रक दुर्घटना मे मौत, तेरह अन्य घायल

लखनऊ , श्रमिकों को लेकर जा रहे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार पांच मजदूरों की मौत हो गयी।

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुगवानी थाना क्षेत्र में श्रमिकों को लेकर जा रहे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार पांच मजदूरों की मौत हो गयी और तेरह अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये श्रमिक उत्तरप्रदेश के निवासी हैं और हैदराबाद से उत्तरप्रदेश जा रहे थे। श्रमिकों की पहचान निहाल सिंह, इंद्रेश पांडे, रणवीर प्रसाद, संदीप और छोटू के रूप में हुयी है। ये सीतापुर, बाराबंकी और हिनोना निवासी बताए गए हैं। दो श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुयी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि हैदराबाद से उत्तरप्रदेश जा रहा एक ट्रक कल रात नरसिंहपुर-नागपुर मार्ग पर पाठा गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गया। सभी घायल श्रमिकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लॉकडाउन के चलते ये श्रमिक ट्रक से अपने घर लौट रहे थे।

Related Articles

Back to top button