कोहिमा, नागालैंड में सोमवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 123 हो गयी। कोरोना के आठ मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 115 रह गयी है।
नागालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना जांच के लिए 220 नमूने परीक्षण के लिए भेज गए जिसमें से पांच मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के नये मामलों में दीमापुर क्वारंटीन केन्द्र से दो जबकि तीन कोहिमा क्वारंटीन केन्द्र से हैं।
नागालैंड कोविड-19 डैशबोर्ड के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 123 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 117 मरीज 18 से 44 वर्ष की आयु के बीच के हैं जबकि पांच 17 वर्ष अथवा उससे कम आयु के हैं। कोरोना का केवल एक मरीज 45 वर्ष से अधिक उम्र का है। कोरोना संक्रमितों में 86 पुरुष जबकि 37 महिलायें हैं।