Breaking News

इस शहर में कोरोना वायरस के पांच नए मामले

पुणे, महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के पांच नए मामले सामने आए हैं जिससे शहर में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने रविवार सुबह यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने यूनीवार्ता से फोन पर कहा कि पिंपरी-चिंचवाड़ के पांच लोगों में इस वायरस के पाए जाने की पुष्टि हुई है। इन सभी पांच लोगों ने हाल में विदेश की यात्रा की थी। उन्होंने बताया कि नगर निगम के नायडू अस्पताल में जिस संक्रमित मरीज का इलाज किया जा रहा है उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

महाराष्ट्र के लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर इस महामारी से निपटने के लिए राज्य में महामारी रोग अधिनियम लागू कर दिया गया है। राज्य में सभी सिनेमाघरों, जिम, मॉल और स्वीमिंग पूल को इस महीने के अंत तक बंद करने का फैसला किया गया है।