पटना , बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आज पांच नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 383 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक(मुख्यालय) जितेंद्र कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद डू के साथ आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम चंपारण में पांच नए मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 383 हो गई है।
पश्चिम चंपारण के योगापट्टी में जिन पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वे सभी प्रवासी मजदूर हैं और 25 अप्रैल को दिल्ली के आजादपुर मंडी इलाके से यहां आए हैं। इनमें दो पुरुषों की उम्र 27-27 वर्ष, दो पुरुषों की 35-35 वर्ष और एक पुरुष की उम्र 40 वर्ष है। इस तरह राज्य में अब तक हाल के दिनों में अन्य प्रदेशों से आए 43 लोग संक्रमित पाए गए हैं।