श्रीनगर, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 109 पर पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी। इन पांच मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में पिछले 28 दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण 73 लोगों की जान चली गयी है और गत 44 दिनों में 94 लोगों की मौत हो गयी जबकि कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ कर 7500 के पार पहुंच गयी।
सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के यारीपोरा निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति को टाइप-2 मधुमेह और उच्च रक्तचात के साथ मस्तिष्क की बीमारी के कारण 22 जून को एस के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मरीज का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया था और कल देर रात उनकी मौत हो गई।
उन्हाेंने कहा कि बारामूला जिले के सोपोर निवासी 65 वर्षीय बजुर्ग को मधुमेह टाइप-2 और उच्च रक्तचाप के साथ निमोनिया होने पर पिछले महीने एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया था। मरीज का काेरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था और आज तड़के करीब तीन बजे दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी।
इसके अलावा कुपवाड़ा के कांडी निवासी एक 50 वर्षीय महिला को 30 जून को कार्सिनाेमा और एनीमिया से पीड़ित होने पर एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया था। मरीज पेरिटोनियल बायोप्सी और पोस्टऑपरेटिव सेप्सिस से पीड़ित थीं और उनका कोरोना परीक्षण भी पॉजिटिव आया था। मरीज की बुधवार शाम को दिल का दाैरा पड़ने से मौत हो गयी।
कोरोना के एक अन्य पॉजिटिव मरीज की बुधवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। यह 45 वर्षीय मरीज अनंतनाग के उनडू शांगुस का रहने वाला था। सूत्रों ने बताया कि जम्मू निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार शाम को उधमपुर में सेना के अस्पताल में मौत हो गयी। मरीज का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था।
जम्मू में 10 जिलों में कोरोना के संक्रमण से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि कश्मीर के भी 10 जिलों से अभी तक कोरोना के कारण 96 लोगों की जान जा चुकी है।
इन मरीजों की मौत के साथ ही जम्मू में करोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18 हो चुकी है जो दूसरे स्थान पर है। श्रीनगर कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है जहां मृतकों की संख्या 25 पहुंच गयी है। इसके साथ ही कुलगाम में मृतकों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है जबकि अनंतनाग में इस जानलेवा विषाण के संक्रमण में आने से नौ लोग काल का ग्रास बन गय। शोपियां में 12 मरीजों की मौत के साथ चौथे स्थान पर है। बडगाम में कोरोना के संक्रमण से सात लोगों जान जा चुकी है। कुलगाम में छह और पुलवामा में चार तथा बांदीपुरा में कोरोना के संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी है।