राजकोट/वडोदरा, गुजरात में राजकोट और वडोदरा से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सूचना के आधार पर राजकोट शहर के गांधीग्राम क्षेत्र में इन्दीरा सर्कल के पास एक पान की दुकान के निकट सोमवार देर रात छापा मारा गया। जहां से क्रिकेट मैच पर मोबाइल फोन से सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पकड़ कर उनसे 3650 रुपये नकद सहित 38,650 रुपये का सामान बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह वडोदरा शहर के सयाजीगंज क्षेत्र में सयाजीगंज फोनिक्ष कांपलेक्स के नीचे छापा मारकर वहां से क्रिकेट मैच पर ऑन लाइन सट्टा लगा और लगवा रहे दो लोगों को पकड़ा तथा उनसे 10,900 रुपये नकद सहित 55,900 रुपये का सामान जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने इस संबंध में मामले दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।