50 करोड़ रुपये की लूट के लिए जा रहे पांच लोगों अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

अहमदाबाद, गुजरात के गांधीनगर जिले में अडालज क्षेत्र से पुलिस की अपराध शखा टीम ने वापी के एक व्यापारी का अपहरण कर 50 करोड़ रुपये की लूट के लिए जा रहे पांच लोगों अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त बी. वी. गोहिल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रिंग रोड पर बालाजी अगोरा मॉल के निकट शुक्रवार देर रात दो कारों को रोक कर तलाशी ली गयी। इस दौरान उनमें से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, छह मोबाइल फोन, दो चाकू, तथा अन्य सामान जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वापी में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले सइदभाई शेख नामक व्यापारी के यहां काम करने वाले वापी के समीर पेलेस इमामनगर निवासी महमंदअल्ताफ अ. मंसूरी ने आरोपियों को टीप देकर सइदभाई शेख का अपहरण कर उनकी ऑफिस में रखे 50 करोड रुपये की लूट कर फिरौती लेने की योजना बनायी थी। लेकिन पुलिस ने अपहरण और लूट करने जा रहे पांच लोगों को अहमदाबाद शहर के निकट से बीच रास्ते में ही अवैध हथियारों के साथ पकड़ लिया और मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button