मकान की छत गिरने से चार बच्चों सहित पांच लोगाें की मौत

जलालाबाद,अफगानिस्तान के पूर्वी नानगरहार प्रांत में घर की छत गिरने से एक महिला और उसके चार बच्चों सहित पांच लोगाें की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए।

स्थानीय सरकार के प्रवक्ता अताहुल्लह खोगयानी ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्री खोगयानी ने शिन्हुआ को बताया कि यह घटना रविवार शाम को कोट जिले के जुई इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को प्रांतीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि हाल में हुई भारी बारिश के कारण घर की छत बहुत गीली हो गयी थी और यह दुखद घटना घटी।

अफगानिस्तान में अधिकतर घरों की छत गिरने की घटना अक्सर होती रहती है और क्योंकि यहां अधिकांश घर और दुकानें मिट्टी और लकड़ियों की खपच्चियों से बनाये जाते है। जिससे भारी बारिश होने से छत गिर जाती है।

Related Articles

Back to top button