बाढ़ का कहर, पानी में दो लोगों की डूबकर मौत

छपरा,बिहार के सारण जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में दो लोगों की डूबकर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के पोहिया गांव निवासी लालाबाबू राय (48) किसी काम से अपने खेत में गये हुए थे, जहां पैर फिसलने से वह बाढ़ के पानी से जमा गहरे गड्ढे में गिर गये, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार मठिया गांव निवासी चंद्रमा राय (51) की मौत भी बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में गिरकर हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button