लखनऊ, देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस कर्मियों का अभिनंदन और उत्साहवर्धन करने के लिये वायुसेना के हेलीकाप्टर ने यहां किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (केजीएमयू) पर फूल बरसाये।
देश के अलग अलग शहरों में तय कार्यक्रम के अनुसार वायुसेना के हेलीकाप्टरों और विमानो ने कोरोना वारियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया। इस क्रम में सुबह सवा दस बजे एयरफोर्स के हेलीकाप्टर ने बेहद कम ऊंचाई से उड़ान भरते हुये केजीएमयू की इमारत पर फूल बरसाये। इस मौके पर परिसर में एकत्र चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाये।
एयरफोर्स के हेलीकाप्टर ने 1022 बजे संजय गांधी स्नानकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ऊपर से गुजरते हुये फूल बरसाये। सवा दस बजे ही वाराणसी में बीएचयू ट्रामा सेंटर और दीनदयाल अस्पताल पर वायुसेना के हेलीकाप्टर फूल बरसा कर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनंदन किया गया।
एयरफोर्स का युद्धक विमान 1220 बजे लखनऊ में विधानसभा के ऊपर से उड़ान भर कर कोरोना वारियर्स की हौसलाफजाई करेंगे और संकट के इस दौर में उनके अविस्मरणीय योगदान की सराहना अपनी गर्जना और रफ्तार से करेंगे।