मुंबई सेंट्रल-सूरत के बीच फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

अहमदाबाद, यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और सूरत के बीच फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गुरुवार से चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 02921/02922 मुंबई सेंट्रल – सूरत फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक प्रतिदिन चलेगी।

मुंबई सेंट्रल – सूरत स्पेशल 02921 मुंबई सेंट्रल आज से 19 नवम्बर तक प्रतिदनि शाम पांच बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 10 बजकर 35 मिनट पर सूरत पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02922 सूरत – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन सूरत से प्रतिदिन सुबह 05.30 बजे 13 नवंबर से 19 नवंबर के बीच प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, बिलिमोरा जंक्शन, अमलसाड, नवसारी, मरोली, सचिन और उधना जंक्शन पर रुकेगी। ट्रेन में एसी चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे। ट्रेन नम्बर 02921/ 02922 के लिए बुकिंग आज सुबह से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गयी है। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।

Related Articles

Back to top button