यूपी मे खाद्य विभाग एक्शन मे, इतने कुन्तल संदिग्ध मिलावटी सरसों का तेल जब्त

लखनऊ, यूपी मे खाद्य विभाग एक्शन के मूड मे है, विभाग की टीम ने कई कुन्तल संदिग्ध मिलावटी सरसों का तेल जब्त किया है।

औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में खाद्य विभाग ने करीब चार कुन्तल संदिग्ध मिलावटी सरसों का तेल जब्त कर उसका नमूना जांच के लिये भेजा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी माता प्रसाद विंद ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कीरतपुर स्थित अरविन्द कुमार के कारखाने में सरसों के तेल में मिलावट कर बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस के साथ मौके पर जाकर करीब चार कुन्तल संदिग्ध मिलावटी सरसों का तेल जब्त कर लिया और उसका नमूना लेकर जांच के लिये भेज दिया हैं। उन्होंने बताया कि नमूने की जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ कस्बा प्रभारी सुरजीत पाल समेत पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button