Breaking News

टूर्नामेंट से पहले फुटबॉल खिलाड़ियों का होगा कोरोना टेस्ट

तेहरान, ईरान फुटबॉल लीग संस्था के कार्यकारी प्रमुख सोहेल माहदी ने कहा है कि ईरान में अगले महीने शुरु होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को कोरोना वायरस का टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तीन महीने तक स्थगित रही ईरान प्रोफेशनल लीग (आईपीएल) को 11 जून से शुरु किया जाएगा।

माहदी ने कहा, “ग्रुप ट्रेनिंग में लौटने से पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों और तकनीक स्टाफ को एहतियातन कोरोना टेस्ट कराना होगा। हमें उम्मीद है कि ऐसा अगले दो या तीन दिनों में हो जाएगा। टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे ट्रेनिंग शुरु कर सकते हैं।”

उन्होंने साथ ही कहा कि कोई भी खिलाड़ी अगर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद टूर्नामेंट में भाग लेता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।